Himachal: आज सुबह हिमाचल प्रदेश में तीन जगह पर बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 50 लोग लापता हैं। मंडी, कुल्लू और शिमला में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। शिमला में जहां कम से कम 20 लोग लापता हुए हैं, वहीं जिला प्रशासन ने कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को आज एक जल विद्युत परियोजना के पास बादल फटने की सूचना मिली। आपदा प्रतिक्रिया दल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और उपायुक्त अनुपम कश्यप और जिला पुलिस प्रमुख संजीव गांधी समेत तीर्थ अधिकारी वहां पहुंच रहे हैं।
बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र (Himachal)-
कश्यप का कहना है की जानकारी के मुताबिक बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से लगभग 20 लोग लापता हैं। बादल फटने के क्षेत्र में सड़क संपर्क प्रभावित हुआ, इसलिए बचाव दल प्रभावित स्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी में भी बादल फटने की घटना सामने आई है, जो शिमला से करीब 125 किलोमीटर दूर है। मंडी के डिप्टी कमिश्नर अपूर्व देवगन की ओर से जारी किए गए।
बादल फटने से सड़कें अवरुद्ध (Himachal)-
आदेश में कहा गया कि मुहाल तेरांग के पास राजबन गांव में बादल फटने से सड़कें अवरुद्ध हो गई और भूस्खलन हुआ। उपायुक्त का कहना है कि इस परिस्थितियों में स्कूल कर्मचारी और कॉलेज के बच्चों की आवाजाही सुरक्षित नहीं हो सकती, इसलिए इस पर प्रबंधन प्रतिबंध लगाया गया है। घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि पधर उपमंडल में सभी शैक्षणिक संस्थानों और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने बताया कब पूरा हो जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम
टिहरी गढ़वाल-
पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी मानसून ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। टिहरी गढ़वाल जिले के न्यायालय में बादल फटने से दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मृतकों की पहचान भानु प्रसाद और अनीता देवी के रूप में की गई है। अधिकारियों का कहना है कि हरिद्वार में भारी बारिश के बाद एक जर्जर मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई और नौकर घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन: ‘दिल्ली चलो मार्च’ पर बटी किसान यूनियनें, सरकार और विपक्ष में तनातनी जारी