Jagdeep Singh: जब भी आप अपनी सैलरी के बारे में सोचते होंगे, तो आपको थोड़ी कम लगती होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे आदमी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी सैलरी जानने के बाद शायद आपको सैलरी आपकी सैलरी बहुत कम लगे। आज हम आपको दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले कर्मचारी के बारे में बताने वाले हैं। जिनकी सालाना सैलरी 17,500 करोड़ रुपए है यानी कि उसकी रोजाना की इनकम 48 करोड़ रुपए है। कैलिफोर्निया में मौजूद क्वांटमस्केप के संस्थापक और पुर्व सीईओ जगदीप सिंह की कमाई वैश्विक स्तर पर ईवी उद्योग के विकास का प्रमाण है।
कहां से की पढ़ाई?
उन्होंने मैरीलैंड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में स्नातक डिग्री (Graduate Degree) हासिल की है, इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री ली। इसके अलावा उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के बर्कले हास स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए की डिग्री भी ली है, जो उनकी शैक्षणिक्ता को और ज्यादा मजबूत बनाता है। साल 2010 में क्वांटमस्केप की स्थापना से पहले जगदीप सिंह ने सन माइक्रोसिस्टम सीएना जैसी कंपनियों में काम किया और कई कंपनियों में अलग-अलग पदों पर रहते हुए, अपनी विशेषता को निखारा है।
इन कंपनियों के संस्थापक-
वह एयरसॉफ्ट, लाइटर्स, नेटवर्क्स और इनफिनेरा जैसी कंपनियों के संस्थापक हैं। उनके करियर का सबसे बड़ा पल तब आया, जब उन्होंने बैटरी तकनीक में उन्नति के अवसर देखे। जिसने उन्हें एक ऐसी कंपनी बनाने के लिए प्रेरित किया, जो ईवी उद्योग में भविष्य के लिए जरूरी है। उनकी कंपनी क्वांटमस्केप को प्रौद्योगिकी उद्योग के प्रसिद्ध नाम जैसे वह वोक्सवैगन और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स द्वारा वित्त पोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें- Popcorn और पुरानी कारों पर टैक्स को लेकर क्यों हो रही चर्चा? यहां पाएं पूरी जानकारी
प्रदर्शन के आधार पर सैलरी पैकेज-
साल 2024 में जगदीप सिंह ने क्वांटमस्केप के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया और यह पद शिवाराम को सौंपा गया। सिंह अब एक स्टील्थ स्टार्टअप के सीईओ हैं। अलग-अलग समाचार रिपोर्ट के मुताबिक, क्वांटमस्केप वार्षिक शेयरधारकों की बैठक में सीआईए के लिए कई अरब डॉलर के वेतन पैकेज को मंजूरी दी गई। यह मुआवजा पैकेज क्वांटमस्केप द्वारा स्थापित विशेष महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने से जोड़ा था। शेयरहोल्डर्स ने सिंह के प्रदर्शन के आधार पर इस पैकेज पर सहमति व्यक्त की।
ये भी पढ़ें- 1 जनवरी 2025 से हो जाएंगे ये बड़े बदलाव, लागू होने पहले यहां जान लें नए नियम
