PVR Inox Ad Controversy: आज के तेज़ रफ्तार युग में समय की कीमत सोने से भी ज्यादा है। इसी सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु की उपभोक्ता अदालत ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है, जिसने सिनेमाघरों में फिल्म से पहले दिखाए जाने वाले लंबे विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। यह मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘सैम बहादुर’ के शो के दौरान 25 मिनट के विज्ञापनों के कारण होने वाली परेशानी के खिलाफ मुकदमा दायर किया।
PVR Inox Ad Controversy फिल्म के लिए तीन टिकट बुक-
अभिषेक एम.आर. नामक व्यक्ति ने शाम 4:05 बजे की फिल्म के लिए तीन टिकट बुक किए थे। उनकी योजना फिल्म देखकर शाम 6:30 बजे तक वापस काम पर लौटने की थी। लेकिन विज्ञापनों और ट्रेलर्स की लंबी कतार के कारण फिल्म 4:30 बजे तक शुरू नहीं हो सकी। इस देरी से व्यथित होकर उन्होंने पीवीआर सिनेमाज, बुकमाईशो और आईनॉक्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
PVR Inox Ad Controversy अनावश्यक विज्ञापन-
उपभोक्ता अदालत ने अपने फैसले में कहा, कि आज के व्यस्त समय में किसी को भी दूसरों के समय और पैसे का शोषण करने का अधिकार नहीं है। अदालत ने यह भी माना कि व्यस्त कार्यक्रम वाले लोगों के लिए थिएटर में 25-30 मिनट तक अनावश्यक विज्ञापन देखना विशेष रूप से कठिन होता है। फैसले में कहा गया, “भले ही लोग परिवार के साथ कुछ आराम का आनंद लेने की व्यवस्था करें, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनकी कोई अन्य जिम्मेदारियां नहीं हैं।”
मानसिक पीड़ा और असुविधा-
इस मामले में अदालत ने पीवीआर और आईनॉक्स को शिकायतकर्ता को मानसिक पीड़ा और असुविधा के लिए 20,000 रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया। साथ ही 8,000 रुपए कानूनी खर्च और अनुचित व्यापार प्रथाओं के लिए उपभोक्ता कल्याण कोष में ₹1 लाख का दंडात्मक मुआवजा भी देना होगा।
पीवीआर और आईनॉक्स-
सिनेमाघरों का पक्ष रखते हुए पीवीआर और आईनॉक्स ने कहा, कि वे केंद्र और राज्य सरकारों के आदेश पर महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सार्वजनिक सेवा घोषणाएं (पीएसए) दिखाने के लिए कानूनी रूप से बाध्य हैं। लेकिन अदालत ने इस तर्क को पूरी तरह से स्वीकार नहीं किया।
फिल्म की वास्तविक शुरुआत-
इस फैसले के बाद अब सिनेमाघरों को टिकट पर फिल्म की वास्तविक शुरुआत का समय प्रदर्शित करना होगा। यह निर्णय फिल्म प्रेमियों के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से मल्टीप्लेक्स चेन्स की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी और दर्शकों के समय का सम्मान होगा।
ये भी पढ़ें- चांदनी चौक में बड़ा बदलाव! 12 घंटे का ट्रैफिक बैन, सिर्फ इन गाड़ियों को मिलेगी एंट्री
सैम बहादुर-
गौरतलब है कि यह मामला मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सैम बहादुर’ के प्रदर्शन के दौरान सामने आया। यह फिल्म भारतीय सेना के जनरल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है, जिन्हें उनके साहस और वीरता के लिए जाना जाता है। रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई, जबकि फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने सहायक भूमिकाएं निभाईं। फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें- केरल के हिल हाईवे से गायब हुआ 7 किमी का रास्ता, स्थानीय लोगों ने…
