domestic abuse: टीवी इंडस्ट्री पर कई सारी ऐसी एक्ट्रेस भी है जिन्हें घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ा है। आज हम बात करने वाले हैं टेलीविजन की मशहूर ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बारे में जिन्हें अपने पहले पति के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है।
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
टेलीविजन की मशहूर ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपने पहले पति राजा चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि उनके साथ उनकी शादी के दौरान कई बार शारीरिक और मानसिक रूप से हिंसा की गई है। श्वेता तिवारी ने बताया कि उनके पति ने उनकी कलाई को सिगरेट से जला दिया था और एसिड फेकने की धमकी भी दी थी।
यह घटना केवल एक मशहूर एक्ट्रेस की कहानी नहीं है बल्कि या उन लाखों करोड़ों महिलाओं की कहानी है जिन्हें Domestic Abuse ज्ञानी घरेलू हिंसा से प्रताड़ित होना पड़ता है और वह चुप रह जाती है।

घरेलू हिंसा का दर्दनाक मामला सामने आया
श्वेता तिवारी ने बताया कि उनके पति नशा करके घर आते थे और बिना किसी वजह के उन्हें गालियां देते थे और उन पर शक करते थे। उन्होंने बताया कि राजा चौधरी ने उन्हें कई बार न सिर्फ पिता है बल्कि बार-बार धमकियां भी दी है कई बार तो उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दिए जिससे श्वेता तिवारी मानसिक रूप से बहुत परेशान रहने लगी थी।
उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने इस रिश्ते से बाहर निकालने की कोशिश की तो राजा ने उनकी बेटी पलक को कई तरीकों से नुकसान पहुंचाने की धमकी दी तो ऐसे हालत में किसी भी महिला के लिए रहना बहुत मुश्किल है।
Domestic Abuse पर खुलकर बोलना जरूरी
घरेलू हिंसा की इस घटना से एक बात तो साफ हो जाती है Domestic Abuse किसी भी स्तर का हूं पर उसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। श्वेता तिवारी जैसी जानी-मानी एक्ट्रेस जब अपने अनुभव को इस तरह सजा करती है तो यह उन महिलाओं को भी आवाज देता है जो समाज के डर से चुप रहती है।
घरेलू हंस सिर्फ शारीरिक चोट नहीं होती है बल्कि मानसिक तौर पर भी बहुत गहरा असर डालती है यही वजह है कि आज कानून और समाज दोनों मिलकर ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठा रहा है।
क्या कहता है कानून?
हमारे भारत देश में घरेलू हिंसा के खिलाफ कहीं कड़े कानून बनाए गए हैं, Protection of Women from Domestic Violence Act, 2005 के अनुसार भारत सरकार महिलाओं को सुरक्षा देता है शारीरिक हिंसा, मानसिक उत्पीड़न, आर्थिक शोषण जैसे मामलों में महिलाएं पुलिस के पास जाकर FIR दर्ज करवा सकती है और न्याय पा सकती हैं।
श्वेता तिवारी की इस आपबीती कहानी से हमें यह सीख मिलती है की घरेलू हिंसा को कभी सहनशील होकर सहन नहीं करना चाहिए ये जरूरी है कि पीड़ित महिलाएं सामने आए और कानून का सहारा लेकर घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाएं। घरेलू हिंसा समाज के हर टपके में हो सकती है चाहे वह कोई आम महिला हो या एक्ट्रेस हो। Domestic Abuse को खत्म करने के लिए सभी महिलाओं को एकजुट होकर खड़ा होना होगा।
इसे भी पढ़ें : शाहरुख खान का परिवार छोड़ेगा मन्नत! 24 लाख रुपए महीने के किराए पर लिया लग्जरी फ्लैट, जानिए क्यों