Sitaare Zameen Par : आमिर खान की फिल्म ने इस बार फिर स्टार पावर दिखाइ है, पिछले 10 दिनों में आमिर खान की फिल्म ने 122 करोड रुपए से ज्यादा अपनी कमाई की है। बॉलीवुड की सुपरस्टार कहे जाने वाले आमिर खान की हाल ही में release हुई फेमस फिल्म Sitaare Zameen Par ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। Sitaare Zameen Par Box Office Collection को देखकर यह पता चलता है कि एक अच्छी फिल्म जो भावनात्मक रूप भी प्रदर्शित करती है वह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
Brad Pitt की हॉलीवुड फिल्म F1 को भारत में मिली टक्कर
ब्रैड पित्त की बहुत चर्चित फिल्म F1 ने भारत में पिछले तीन दिनों में लगभग 21 करोड़ की कमाई की थी हालांकि अगर विश्व स्तर पर बात किया जाए तो इसने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन अब भारत में आमिर खान की फिल्म ने इसे कड़ी टक्कर दिया है। Box Office Collection की कंपैरिजन में ब्रैड पित्त की वह फिल्म काफी पीछे रह चुकी है।

Kajol की maa फिल्म भी हुई पीछे, sitaare zameen par से
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस काजोल की हाल ही में आई हुई फिल्म मां ने शुरुआती दो दिनों में करीब 11 करोड रुपए की कमाई की थी। सोशल मीडिया पर इसे तारीफ है तो जरूर मिली लेकिन आमिर खान की फिल्म के आगे ये फिल्म भी ज्यादा टिक नहीं सकी। Box Office Collection की तुलना में काजल की फिल्म का प्रदर्शन काफी फीका रह गया है जो देखने वालों के पसंद का संकेत देता है।
Amir Khan की फिल्म कंटेंट और इमोशन का दमदार संगम
आमिर खान की फिल्म ने इस साल की अब तक सबसे हिट हिंदी फिल्म है फिल्म में न केवल बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है बल्कि कई सारे लोगों के दिलों में अपनी एक जगह बना चुकी है। Sitaare Zameen Par Box Office Collection लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे यह साबित होता है कि यह फिल्म एक अच्छी कहानी पर आधारित है।
इसे भी पढ़ें : 2025 Yezdi Adventure भारत में लॉन्च