नोटबंदी के बाद आखिरकार बैंकों के खातों की जांच करने का काम शुरू हो गया है। आयकर विभाग ने पहली बार अधिकृत रूप से बैंकों को एक सर्कुलर जारी कर ऐसे खातों की सूची मांगी है जिनके खातों में 8 नवंबर से 30 दिसंबर तक 40 लाख रुपए या ज्यादा का ट्रांजेक्शन हुआ है, अर्थात इतनी रकम जमा और निकाली गई है।
सभी बैंकों से कहा गया है कि 15 दिन के भीतर वे ऐसे खातों की सूची सौंपे, ताकि आयकर विभाग संबंधित लोगों से आय के स्रोत की पूछताछ कर सके। इनकमटैक्स के इंटेलिजेंस एंड क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन विंग को सभी बैंक 15 जनवरी से पहले 40 लाख के ट्रांजेक्शन वाले खातों की सूची सौंपेंगे। पहली सूची मिलने के बाद 30 जनवरी तक आईटी की ओर से ऐसे सभी खाताधारियों को नोटिस देकर उनसे आय के स्रोत की जानकारी ली जाएगी। इन खातों की जांच पूरी करने के बाद आयकर विभाग चरणबद्ध ढंग से दूसरी सूचियां बुलवाएगा।