रितिक रोशन ने नेत्रदान करने का निर्णय लिया है। डॉ. नटराजन ने बताया कि रितिक ने आदित्य ज्योति आई हॉस्पिटल के ज़रिए नेत्रदान का संकल्प लिया। ‘काबिल’ में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तारीफ़ें बटोर रहे रितिक रोशन ने अब रियल लाइफ़ में ऐसा काम किया है, जिसकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है। ‘काबिल’ में नेत्रहीन किरदार निभाने वाले रितिक ने नेत्रदान का संकल्प लिया है। 10 जनवरी को अपने 43वें जन्मदिन पर रितिक ने अपनी आंखें दान करने का निर्णय लिया कि वो अपने जन्मदिन पर रौशनी का उपहार देना बेहद पसंद करेंगे।
दरअसल, रितिक के इस फ़ैसले के पीछे उनकी फ़िल्म ‘काबिल’ ही है। इस फ़िल्म में रितिक और यामी गौतम ने ब्लाइंड कपल के किरदार निभाए हैं। ‘काबिल’ की तैयारियों के दौरान रितिक और यामी को नेत्रहीन लोगों को नज़दीक़ से जानने और समझने का मौक़ा भी मिला, जिससे रितिक नेत्रदान के लिए प्रेरित हुए। अब ‘काबिल’ को बड़ी कामयाबी हासिल हो चुकी है, तो हम इस ख़बर के ज़रिए दूसरों को भी नेत्रदान के लिए एनकरेज करना चाहते हैं, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग रितिक को फॉलो करते हुए नेत्रदान का संकल्प लें।