धार्मिक नारा न लगाने के कारण मानसिक रूप से बिमार एक महिला के साथ दो लोगों ने जमकर मारपीट की। महिला के साथ मारपीट की ये वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=KG9w0NA5UY0
दरअसल घटना राजस्थान के नागौर जिले की है। जहां दो युवक महिला को पीट-पीटकर पहले तीन-चार बार जबरन धार्मिक शब्द बोलने को कहा गया। जब मानसिक रुप से बीमार महिला की समझ में ये बात नहीं आई और वो ये शब्द नहीं बोल पाई तो इन युवकों ने पाईप से महिला की जमकर पिटाई कर दी।
सूत्रों की माने तो महिला आसपास के इलाके में घुमती रहती है। उस दिन भी वह नागौर जिले के अलाय के कालानाडा क्षेत्र घूम रही थी। इस दौरान दो युवकों ने उससे कुछ पूछा और बाद में उसकी पिटाई कर दी।