सोशल मीडिया पर इंसान की जानवर पर दरिंदगी की एक नई करतूत वायरल हो गई है। मामला हरियाणा के जींद में गोहाना रोड का है। जहां कुछ लोग एक घोड़े को कई घंटे तक बांधकर सड़क पर यहां से वहां घसीटते हुए नजर आए। सिर्फ इतना ही नहीं, दो पुलिसकर्मी भी यह तमाशा देख रहे। लोगों की बर्बरता की वजह से बाद में घोड़े की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है किस तरह कुछ लोग द्वारा एक घोड़े को बांधकर सड़कों पर घसीटा जा रहा है और डंडों से मारा भी जा रहा है। दरअसल जिस घोड़े को लोगों ने बांध रखा है, पुलिस के मुताबिक, वह घोड़ा बेकाबू हो गया था और इलाके में सड़कों पर यहां-वहां दौड़कर लोगों को चोट पहुंचा रहा था। घोड़ा हिंसक होता जा रहा था और पुलिस उसे काबू करने में मदद कर रही थी।
वीडियो सामने आने के बाद मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वहीं दोनों पुलिस कर्मियों का ट्रांस्फर कर दिया गया है लेकिन उनके खिलाफ कोई केस नहीं दर्ज हुआ है। वहीं मामले को लेकर जब पुलिस से पूछा गया कि क्या किसी और तरीके से घोड़े को काबू नहीं किया जा सकता था तो इसके जवाब में पुलिस का कहना था कि आप आ जाते और कंट्रोल कर लेते।
https://www.youtube.com/watch?v=aIb8OsvXydc