पंजाब के तरनतारन में पिस्तौल की नोंक पर पेट्रोल पंप लूटने का मामला सामने आया है। जहां तीन लुटेरों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को पिस्तौल दिखाकर 14हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बिक्रमजीत सिंह के मुताबिक, तीन युवक बाइक पर सवार होकर पंप के सामने आए। एक युवक बाइक को स्टाट कर पंप से दूर ही खड़ा हो गया, जबकि दो लोग पेट्रोल पंप पर आए और पिस्तौल निकालकर पेट्रोल पंप के मैनेजर राकेश कुमार से 14 हजार रुपए की नकदी छीनकर फरार हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
https://www.youtube.com/watch?v=rItKicM-xeM