अगर कोई किसी को सही चीज समझाने या उसकी गलती बताने की जहमत करता है, तो उसका क्या हश्र होता ये आप इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है एक वीडियो को देखकर जान जाएंगे। दरअसल इस वीडियो में सड़क पर गलत साइड से आ रहे एक जीप चालक का विरोध करने पर एक बाइक सवार छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी गई।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जीप चालक को उसकी गलती बताने के लिए एक युवक अपनी बाइक उसकी जीप के आगे लगा देता है। इसके बाद चालक ने गलती मानने के बजाए जीप से उतरकर बाइक सवार लड़के के साथ मारपीट शुरू कर दी।
मामला भोपाल का है। बताया जा रहा है शुक्रवार देर शाम एक छात्र अपनी कोचिंग से घर जा रहा था। उसी वक्त मनीषा मार्केट चौराहे पर उसने गलत साइड से आ रही एक जीप के सामने अपनी बाइक लगा दी। ताकि उसे गलती समझाई जा सके, लेकिन चालक भड़क गया और उसने उसकी पिटाई कर दी। ये पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हैरानी की बात ये है कि छात्र की पिटाई हो रही थी उस वक्त कोई उसे बचाने भी नहीं आया।
https://www.youtube.com/watch?v=FnmhbLHbEZ8