कभी हाथ जोड़कर माफ़ी मांगते … और कभी घुटनों को हाथ लगाते … पंजाब पुलिस की ऐसी वीडियो शायद ही आपने कभी देखी होगी…
दरअसल इन दिनो एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें पंजाब पुलिस के कुछ लोग सामने बैठे व्यक्ति से कभी हाथ जोड़कर तो कभी घुटनों को हाथ लगा कर माफी मांग रहे है।
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस के इन लोगो पर अश्लिल वीडियो बनाकर ब्लेकमैल करने का आरोप है। पहले इन्होने एक व्यक्ति को फोन बेचने के बहाने घर बुलाया और फिर मिलकर उस व्यक्ति का अश्लिल वीडियो बनाकर उसे ब्लेकमैल करने लगे।
जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।
लेकिन आरोपियों द्वारा आरोप कबूल करने के बाद भी अभी तक उन पर ना तो कोई एफआईआर दर्ज हुई है और न ही किसी की अब तक गिरफ्तारी हो पाई है।
https://www.youtube.com/watch?v=GDCUCwh322o