अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने ऐलान किया है कि वह 26 जनवरी से पूरे तमिलनाडु का दौरा शुरू करेंगे। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले उन्होंने राजनीति में आने का ऐलान किया था। अब वह 26 जनवरी से सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं।
कमल हासन ने कहा है कि वह यात्रा के अलावा इसी महीने एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘मय्यम व्हिसिल’ भी जारी करेंगे। इस एप पर भ्रष्टाचार की शिकायतों सहित कमल हासन के बारे में प्रतिक्रियाएं दी जा सकेंगी। उनसे बात भी की जा सकेगी।
कमल हासन ने एक पुरस्कार समारोह के दौरान कहा कि 26 जनवरी से मेरी तमिलनाडु के लोगों से मिलने की यात्रा शुरु होगी। दौरे की पूरी अनुसूचि आनंद विकटन के अगले हफ्ते के प्रकाशन में आपको मिल जाएगी।
उन्होंने कहा कि मैं सियासत में कुछ पाने के लिए नहीं आ रहा हूं। मैं युवाओं और बुजुर्गों के अलावा समाज के हर हिस्से तक पहुंचना चाहता हूं।
जयललिता के निधन और अभिनेता कमल हासन व रजनीकांत के राजनीति में प्रवेश के ऐलान के बाद तमिलनाडु की राजनीति में में ये बड़े बदलाव का दौर है। 31 दिसंबर 2017 को रजनीकांत ने चेन्नई में अपने राजनीतिक में आने का ऐलान किया। रजनीकांत ने कहा था कि वह 2021 में तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
राजनीति में आने के ऐलान के बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने अब इस दिशा में पहला कदम भी बढ़ा दिया है। रजनीकांत ने एक एंड्रॉयड मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट शुरू की है, ताकि लोग उनके प्रशंसक संगठन के सदस्य बन सकें, जिसे बाद में राजनीतिक संगठन में बदला जा सके।