जहां एक तरफ देश होली के रंगों में सरोबार दिखा वहीं दूसरी तरफ SSC के खिलाफ दिल्ली के सीजीओ काम्प्लेक्स में धरने पर बैठे छात्रों ने “काली होली” मनाई। सरकार को अंदेशा था कि होली आने की वजह से छात्रों का आंदोलन दब जाएगा लेकिन छात्रों ने काली होली मनाकर जता दिया कि वो अब पीछे नहीं हटने वाले।
वहीं छात्रों को अब कई राजनीतिक पार्टी का समर्थन मिलने लगा है। स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव जहां छात्रों से मिलने पंहुचे वहीं आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी छात्रों के पक्ष में ट्वीट कर केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है। पप्पू यादव भी छात्रों से मिलने धरनास्थल पर पंहुचे।
पको बता दें कि छात्र इस मांग को लेकर बीते चार दिनों से दिल्ली में धरना दे रहे हैं। छात्रों ने इस आंदोलन को SSC Exam Scam नाम दिया है। जहां एसएससी इस बात को झुठलाता रहा की 21 फरवरी 2018 का पेपर लीक हुआ है। लेकिन एक फेसबुक पेज ने परीक्षा से ठीक पहले परीक्षापत्र को शेयर कर दिया। ये परीक्षापत्र परीक्षा में आए पत्र से मिलता था। छात्रों का आरोप है है कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन(एसएससी) की मिलीभगत के बिना ऐसा संभव नहीं हो सकता।

छात्रों के आंदोलन के बाद एसएससी के चेयरमैन ने एक पत्र जारी कर मामले की जांच क्राइम ब्रांच दिल्ली से कराने के बजाए सीबीआई से कराने की बात कही है। लेकिन छात्र मामले की तुरंत जांच पर अड़े हैं। उन्हें डर है की बाद में ढीली ढाली जांच के बाद मामले को रफ़ा दफा कर दिया जाएगा। मतलब साफ है, छात्र अब पीछे हटने के मूड में कतई नहीं हैं। जबतक इंसाफ नहीं मिलता वो ऐसे ही डटे रहेंगे।