मैना कटारिया
16 साल के तन्मय मंजूनाथ भारतीय क्रिकेट में वनडे मैच में 407 रनों की शानदार पारी खेली। आपको बता दें कि भारत एक ऐसा देश है जहां पर बच्चा- बच्चा क्रिकेट से वाकिफ है। भारत के गली – मोहल्ले में एक से बढ़कर एक शानदार खिलाड़ी है। मगर सही मार्गदर्शन न मिल पाने के कारण वे कभी भी हमारे सामने नहीं आ पाते ,और अंधेरे में ही दाबे रह जाते है । ऐसे में 16 साल के तन्मय के द्वारा 50 ओवर के एक मैच में 407 रनों का बनाना बहुत बड़ी बात है ।
कहां रचा गया इतिहास –
तन्मय मंजुनाथ के द्वारा ये इतिहास कर्नाटक के अंडर -16 के 50 -50 ओवर का इंटर डिस्ट्रिक में रचा गया। हालांकि तन्मय मंजुनाथ ने 407 रन 165 गेदें पर बनाए। इस पारी मे मंजुनाथ ने कुल 48 चौके व 24 छक्के लगाए। ऐसे युवा बल्लेबाज ही आगे चल कर भारत का नाम रोशन करते है।
प्लेयर्स ऑफ टूर्नामेंट अवार्ड के लिए भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों का नाम शॉर्टलिस्ट