Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिन्हें देखकर आप हैरान हो जाते हैं और सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि ऐसा भी हो सकता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो शख्स चलती ट्रेन के ऊपर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो न्यूयॉर्क का बताया जा रहा है, इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट के जरिए लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यूं तो लोग सफर में खाते हैं, पीते हैं या फिर गाना गाकर, गुनगुना कर अपने सफर का आनंद लेते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें ट्रेन में सफर के दौरान अजीबोगरीब स्टंट करते हुए देखा जा सकता है।
यह अजीबोगरीब हरकतें करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करते हैं। आजकल वायरल होने के लिए लोग अपनी जान को भी जोखिम में डालने के लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें 2 लोग चलती ट्रेन की छत पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि इन्हें कोई डर नहीं है यह बेफिक्र होकर ट्रेन पर डांस कर रहे हैं।
View this post on Instagram
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है इस वीडियो में दो लोगों को चलती ट्रेन के ऊपर डांस करते हुए देखा जा सकता है इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि इन्हें अपनी जान की कोई फिक्र ही नहीं है। यह बिना किसी सहारे के चलती ट्रेन के ऊपर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है। ऐसा स्टंट करने से पहले कोई सौ बार सोचेगा, लेकिन इन दोनों को देखकर ऐसा लगता है कि इन्हें कोई फिक्र नहीं है यह चलती ट्रेन के ऊपर मस्ती में डांस कर रहे हैं।
Viral video : शोरूम के बाहर बैठकर टीवी देख रहे बेघर बच्चों के साथ सेल्समैन ने किया कुछ ऐसा
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शहर के बीचो-बीच एक ट्रेन चल रही है जिस पर दो लोग खड़े होकर डांस कर रहे हैं। वाकई में वीडियो डरा देने वाला है, अगर इस वीडियो को बनाते समय गलती से किसी का पैर फिसल जाता या फिर कोई चूक हो जाती तो इनकी जान के लिए खतरा हो सकता था। आजकल लोग वायरल होने के लिए क्या-क्या करते हैं अपनी जान की परवाह भी नहीं करते। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इंस्टाग्राम पर ये वीडियो pop_o_clock नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है जबकि इसे बहुत से लाइक्स भी मिल चुके हैं।
Viral Video: 98 साल का बुजुर्ग हुआ अयोध्या जेल से रिहा, ऐसी रिहाई देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल