भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India, WFI) के अध्यक्ष और सत्तारूढ़ बीजेपी पार्टी के सदस्य बृजभूषण शरण सिंह पर दिल्ली पुलिस को एक शिकायत में महिला पहलवानों द्वारा गंभीर गलत काम करने का आरोप लगाया गया है। एक महिला पहलवान, जिसने अतीत में पदक जीते हैं, का आरोप है कि सिंह ने उससे यौन अनुग्रह (Sexual Favour) की मांग की और उसे बदले में सप्लीमेंटस खरीद कर देने का वादा भी किया था। एक प्रमुख चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद, सिंह ने उसे अपने कमरे में बुलाया और उसे उसकी इच्छा के विरुद्ध अपने बिस्तर पर बैठने के लिए मजबूर किया, जहाँ उसने उसकी सहमति के बिना उसे गले लगा लिया। इस घटना से यह पहलवान सदमे में आ गई, क्योंकि सिंह कथित तौर पर वर्षों से महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण करता आ रहा है।
गंभीर आरोपों का जिक्र-
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने इस खबर को आज अपने पहले पन्ने पर छापा है, जिसमें महिला पहवानों द्वारा बृजभूषण पर इन गंभीर आरोपों का जिक्र है। अखबार के मुताबिक महिला पहलवानों ने शिकायत नई दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस थान में बीते 21 अप्रैल को दर्ज कराई थी।
दो महिला पहलवानों के आरोपों को उजागर किया-
अखबार ने महिला पहलवान की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए उसके नाम को छुपा कर रखा है, इससे पहले भी अखबार ने इन्हीं शिकायतों में से दो महिला पहलवानों के आरोपों को उजागर किया है। जिनमें कम से कम आठ घटनाओं की शिकायत है जिनमें यौन उत्पीड़न और अनुचित स्पर्श और शारीरिक संपर्क भी शामिल है।
ज़बरदस्ती गले लगाने की कोशिश-
महिला पहलवान 3 ने अपनी शिकायत में कहा कि उसे डराया गया था , जिस दिन महिला पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता था उस रात को सिंह ने उसे ज़बरदस्ती गले लगाने की कोशिश की थी, उसने इस घटना के बारे में सिनीयर रेस्लर्स से भी बात की, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। उसने इस बारे में अपनी मां से भी बात की, महिला पहलवान ने आरोप लगाया कि उसके बार-बार विरोध के बाद भी सिंह ने उसकी मां को लगातार फोन करके उससे संपर्क करने की कोशिश की, जिसके बाद उसे अपना मोबाइल नंबर बदलना पड़ा।
फिजियोथेरेपिस्ट ने बताया-
महिला पहलवान 3 ने अपनी शिकायत में बताया की जब गोल्ड मेडल जीतने के बाद वो अपने कमरे में आराम कर रही थी, तब फिजियोथेरेपिस्ट ने उसे बताया कि WFI के अध्यक्ष उससे मिलना चाहते हैं, तो उसे लगा कि वो गोल्ड मेडल जीतने पर उसे बधाई देने के लिए मिलना चाहते हैं। अपने माता-पिता से फोन पर बात कराने के बाद सिंह ने उसे ज़बरदस्ती गले लगाने की कोशिश की जिसके बाद वो रोने लगी।
स्पलीमेंट खरीदने का ऑफर-
शिकायत के मुताबिक, इसके बाद सिंह ने उसके मोबाइल फोन के ज़रिए उसे स्टॉक करना शुरु कर दिया। महिला पहलवान ने यह भी आरोप लगाया की एक फोन कॉल पर उसने उसे स्पलीमेंट खरीदने का ऑफर दिया, अगर वो उसकी बात मान जाती है तो।
ट्रेनिंग और कॉम्टीशन पर भी पड़ा असर-
महिला पहलवान 3 ने आगे कहा कि इस घटना के बाद वो ट्रॉमा में चली गई थी जिससे बाहर आने में उसे सालों लग गए, इससे उसकी ट्रेनिंग और कॉम्टीशन पर भी असर पड़ा। इसके साथ ही वो उन जगहों पर जाने से बचती थी जहां पर सिंह के आने की संभावना होती थी, सिंह को देखते ही उसे उस रात की सारी बातें याद आ जाती हैं।
अन्य महिला पहलवानो के साथ भी ऐसी हरकतें-
महिला पहलवान 3 ने अपनी शिकायत में यह भी बताया की सिंह अन्य महिला पहलवानो के साथ भी ऐसी हरकतें कर उन्हें परेशान करने लगा। सिंह की इसी हरकतों ने सभी महिला पहलवानों को उसके खिलाफ शिकायत करने पर मजबूर कर दिया।
ये भी पढें- अन्य मजहब के धर्म गुरु नहीं कर सकते बागेश्वर धाम की शक्तियों का सामना : धीरेन्द्र शास्त्री ने दिया चैलेंज
सिंह बार-बार पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर उसे राजनीतिक साजिश बता रहा है, सामाचार एजेंसी पीटीआई को दिए गए एक बयान में सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, उनमें से अगर एक भी साबित हो जाता है तो में खुद को ही फांसी लगा लूंगा।
2018 की बात-
महिला पहलवान 1 और 2 ने अपनी शिकायतों में आरोप लगाया है कि जब वह वॉर्म अप कर रही थीं, तब सिंह ने सांस की प्रक्रिया चैक करने के बहाने उन्हें अनुचित ढंग से छुने की कोशिश की। महिला पहलवान 2 ने यह आरोप लगाया कि 2018 की बात है जब वो वॉर्म-अप कर रही थी तब सिंह ने बिना उसकी मर्ज़ी के उसकी ट्रेनिंग जर्सी उठा दी और उसके पेट और स्तन को छूकर कहा की वो उनकी सांस प्रक्रिया की जांच कर रहा है।
जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन-
सिंह पर आरोप लगने के बाद भारत के शीर्श पहलवानों ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप के विजेता विनेश फोगाट ने मिलकर जनवरी में जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद फिर से अप्रैल में वह जंतर-मंतर पर पहुंचे और ये कहकर सिंह की गिरफ्तारी की मांग करने लगे कि पुलिस उनकी शिकायतों पर FIR दर्ज नहीं कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जनवरी में खेल मंत्रालय द्वारा गठित की गई अधिग्रहण समिति से उन्होंने अपना भरोसा खो दिया है। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम की अध्यक्षता में बनाई गई अधिग्रहण समिति की फिडिंग्स को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें- International Olympic Committee ने पहलवानों के मामले में लिया संज्ञान, जानें कड़े शब्दों में क्या कहा
एक नाबालिक समेत 7 महिला पहलवान-
21 अप्रैल को एक नाबालिक समेत 7 महिला पहलवानों ने सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। पहलवानों के सुप्रिम कोर्ट की ओर रुख करने के बाद POCO एक्ट के तहत 2 FIR दर्ज की गई।