Google Map: यह ज़माना टेक्नोलॉजी का और हर कोई अपने कामों को पूरा करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। इसी तरह गूगल मैप हमें लंबी दूरी तय करने के लिए रास्ता दिखाता है। केरल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें केरल के दो डॉक्टरों को गूगल मैप का सहारा लेकर जाना भारी पड़ गया। Google Map की मदद से आगे जा रहे थे, तेज़ बारिश के कारण रास्ता साफ नहीं दिखा और कार नदी में जा गिरी।
घटना केरल के एर्नाकुलम जिले की-
जानकारी के मुताबिक, यह घटना केरल के एर्नाकुलम जिले की बताई जा रही है यहां पर शनिवार-रविवार की रात केरल के कोच्चि में पेरियार नदी में एक कार गिर गई। जिसमें पांच लोग सवार थे, जो गूगल मैप की मदद से कहीं जा रहे थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थाई लोगों की भीड़ मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
ये भी पढ़ें- बैंक अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी हो जाएगा UPI Payment, यहां जानें तरीका
घटना शनिवार 30 दिसंबर की-
यह घटना शनिवार 30 दिसंबर की बताई जा रही है। हादसे के दौरान कार में दो डॉक्टर्स की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों के नाम अद्वैत और अजमल बताए जा रहे हैं, जबकि तीन अन्य बच गए। जानकारी के मुताबिक दो डॉक्टर थे और वह अपना जन्मदिन मना कर दोस्तों के साथ लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें- क्या Facebook का नया नियम करेगा आपका पर्सनल डाटा लीक, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई