साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विजय की नई फिल्म Leo आज यानी 29 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं इस फिल्म में रिलीज से पहले ही शाहरुख खान की जवान फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, लियो की रिलीज से पहले ही अपकमिंग डे के लिए 16 लाख टिकट बिक चुके हैं और अब यह आंकड़ा 16 लाख से बढ़कर 20 लाख हो चुका है।
लियो ने तोड़ शाहरुख खान का रिकॉर्ड-
टिकट बुकिंग के मामले में विजय की लियो ने शाहरुख खान की फिल्म जवान को पीछे छोड़ दिया है। जवान के अपकमिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग में लगभग 15.75 लाख टिकट बिकी गई थी वहीं लियो की बात करें, तो इस फिल्म के तमिल वर्जन में 33.75 लाख टिकट बुक चुके हैं। जबकि तेलुगू में 2.10 लाख और हिंदी में 20 हजार टिकट बिक चुके हैं। इस प्रकार लियो ने जवान फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लेकिन लियो ने भले ही टिकट बुकिंग के मामले में जवान से बाजी मार ली हैं, लेकिन कमाई के मामले में वह अभी भी जवान से पीछे हैं। एडवांस बुकिंग में जहां लियो ने 31 करोड़ रुपए की कमाई की है वहीं जवान फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 41 करोड़ की कमाई की थी। कमाई में अंतर दोनों फिल्मों की टिकट प्राइस का अंतर है क्योंकि जहां जवान की अपकमिंग एवरेज टिकट प्राइस 251 रुपए था वहीं लियो का टिकट 202 रूपए है।
यह भी पढ़ें- Aarya 3: शेरनी बनकर फिर से दहाड़ेंगी सुष्मिता सेन, ‘आर्या 3’ का दमदार टीजर हुआ रिलीज़
लियो फिल्म बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है मेकर्स तमिलनाडु में इस फिल्म के शो को सुबह 4 बजे से करना चाहते थे, लेकिन मद्रास हाई कोर्ट ने उन्हें सुबह 7 बजे से पहले कोई भी शो करने की इजाजत नहीं दी। इसके अलावा एक दिन में पांच शो 9 बजे से लेकर 1:30 के बीच दिखाई जाने की ही अनुमति दी गई है। फिल्म का रनअपटाइम 2 घंटे 43 मिनट का है इसके अलावा 20 मिनट इंटरवल और 40 मिनट सिनेमा हॉल की साफ-सफाई के लिए के बाद देना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें- शादी वाली साड़ी पहनकर National Film Awards में पहुंचीं आलिया भट्ट, यहां देखें