Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक जज पर वकील ने जानलेवा हमला किया। जब जज कोर्ट से बाहर आ रहे थे तब वकील ने उनकी गाड़ी रोकी और जज को बाहर निकाला और गला दबाकर मारने की कोशिश की। जज के सुरक्षा गार्ड और ड्राइवर ने वकील को पकड़ जज को छुड़ाया। जज शिकायत पर आरोपी वकील पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है।
जज पर हमला-
जानकारी के मुताबिक, जज अपनी कार से कोर्ट परिसर से बाहर निकल रहे थे, तभी गेट नंबर 2 पर बैठे वकील रामदास ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी बाइक लगाई और जैसे ही जज के ड्राइवर ने गाड़ी रोकी रामदास ने जज को बाहर निकाला और उनका गला दबाने लगा। वकील को गला दबाते देख आसपास के लोग दौड़े और उन्होंने जज की जान बचाई।
क्लाइंट को जमानत दिलवाने के लिए दबाव-
जज सुदेश कुमार ने हमीरपुर सदर कोतवाली में शिकायत पत्र देते हुए कहा है कि वकील रामदास एक मुकदमे में अपने क्लाइंट को जमानत दिलवाने के लिए लगातार दबाव डाल रहा था। जमानत के लिए उसने फर्जी शपथ पत्र कोर्ट में पेश किया था। फर्जी शपथ पत्र की पोल खुलने पर उसके ऊपर कार्यवाही किए जाने के बाद वह जज को चेतावनी दे रहा था।
ये भी पढ़ें- केरल में हुए धमाके के बाद अब दिल्ली में अलर्ट, कड़ी निगरानी के आदेश
वकील की सदस्यता रद्द-
इसी बात से वह नाराज चल रहा था और आज मौका देखकर वकील ने गाड़ी रोककर जज पर जानलेवा हमला किया। आरोपी वकील पर किए गए जानलेवा हमले की जानकारी मिलते ही संघ ने हमीरपुर में उसकी सदस्यता को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही जज की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वकील को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Chandra Grahan: कब लगेगा चंद्र ग्रहण, कहां और कैसे देख पाएंगे, जानें यहां