Best TV Sale: इस समय अमेजॉन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल जारी है और सेल में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, एयर कंडीशनर, मोबाइल, डिशवॉशर जैसे सामानों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही दिवाली सेल में बैंक ऑफर और एक्सचेंज का फायदा भी दिया जा रहा है। जिसके बाद से आप सामान को भारी डिस्काउंट पर अपने घर ला सकते हैं।
65% तक का डिस्काउंट-
इस सेल में टीवी पर 65% तक का डिस्काउंट मिल रहा ह। जिसमें Redme के 43 इंच वाले 4K यूएचडी एंड्राइड स्मार्ट टीवी को ग्राहक 42,999 की बजाय 30,499 में घर ले जा सकते हैं। सोनी ब्राविया 65 इंच 4K यूएचडी स्मार्ट एलइडी गूगल टीवी को ग्राहक 1,39,900 रुपए के बजाय 80,490 में घर ले जा सकते हैं।
Vu 55 इंच मास्टरपीस Glo 4K-
Vu 55 इंच मास्टरपीस Glo 4K के QLED टीवी को ग्राहक 80,000 रुपए के बजाय 58,749 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही सैमसंग के 55 इंच 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट QLED टीवी को ग्राहक 99,990 के बजाय 56,490 रुपए में खरीद सकते हैं। वही Mi के 32 इंच ए सीरीज एचडी रेडी गूगल टीवी को 24,999 के बजाय 9,899 में खरीदा जा सकता है।
एडवांस्ड सीरीज-
Acer के 65 इंच वाले एडवांस्ड सीरीज 4K गूगल टीवी की बात की जाए तो यह बाजार में 78,999 की कीमत पर मिल रहा है, जबकि अमेजॉन पर मिल रहे डिस्काउंट पर इसे 43,499 में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Hisense 43 इंच के एलईडी गूगल टीवी को 49,999 रुपए के बजाय 25,299 में घर ले जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Jio Motive कैसे करता है आपकी कार को प्रोटेक्ट, कीमत से लेकर फीचर तक जानें यहां
वनप्लस 43 इंच Y सीरीज-
वनप्लस 43 इंच Y सीरीज 4K यूएचडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी 39,999 रुपए के बजाय 23,749 रुपए में मिल रहा है। वहीं TCL 55 इंच 4K अल्ट्रा एचडी स्मार्ट QLED गूगल टीवी को 1,21,990 के बजाय 33,990 में खरीदा जा सकता है। आखिर में iFFALCON के 58 इंच वाले अल्ट्रा एचडी स्मार्ट टीवी एलइडी गूगल टीवी को 85,990 के बजाए 25,999 में घर लाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में घर जाने के लिए यहां मिलेगी सस्ती फ्लाइट की टिकट, ऐसे करें बुक