आज दिनाँक 27-04-15 को सेक्टर 16 के सिर्किट हाउस में NSUI की जिला मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि हरियाणा प्रदेश प्रभारी व् राष्ट्रीय सचिव मुकेश भाकर और उनके साथ विशिष्ठ अतिथि लखन कुमार सिंगला थे ।जिला कार्यकर्ताओ को सम्भोदित करते हुए भाकर जी ने बताया की जिस तरह की राजनीती बीजेपी सरकार कर रही है वह छात्र विरोधी है और हरियाणा में पिछली कांग्रेस सरकार ने मदवि का रीजनल सेण्टर पास किया था लेकिन बीजेपी सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है और इसको अधर में लटका दिया है ये छात्रो के साथ अन्नाय है। भाकर जी ने बताया की हरियाणा के जिन भी जिलो चुनाव नही हुए है अगर वहाँ कोई न्युक्ति हुई है वो सभी वैध नही है , सभी जिलो की कार्यकारिणी का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय प्रभारी की सलाह से किया जायेगा। संगठन के नियम के विपरीत अगर कोई कार्यवाही करता है तो उस पर संगठनात्मक कार्यवाही की जायेगी।लखन सिंगला जी ने बताया की हरियाणा में बीजेपी की सरकार जब बनी थी तो तब उन्होंने छात्र संघ चुनाव करवाने का वायदा किया था जो अभी तक पूरा नही किया है । आने वाले समय में NSUI एक बड़ा आंदोलन करेगी जिसमे काँग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता एनएसयूआई के साथ रहेंगे ।इस कार्यक्रम का आयेजन प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप धनखड़ और जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने संयुक्त रूप से किया । दोनों ने संयुक्त रूप से बताया की अगर बीजेपी सरकार नया सत्र शुरू होने से पहले रीजनल सेण्टर फरीदाबाद में नही खोलती है तो वो एक बड़ा आंदोलन करेंगे।इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल चेची , प्रदेश सचिव लोकेश गौड़नेहरू कॉलेज अध्यक्ष सन्नी बादल, डीऐवी कॉलेज अध्यक्ष कृष्ण शर्मा , आईलआर कॉलेज अध्यक्ष महिंदर , एम आर कॉलेज अध्यक्ष मोहित लोहिया , जेबी नॉलेज पार्क अध्यक्ष विपिन शर्मा , भारत शर्मा , अनआईटी अध्यक्ष अभिषेक भड़ाना , अभिषेक यादव, पवन , निशांत नागर, बन्टी चेची आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे
सिर्किट हाउस में NSUI की जिला मीटिंग का आयोजन
Dastak India Editorial Team
Leave a comment
Leave a comment