अजय चौधरी
फरीदाबाद। बीते एक महीने से डबुआ कॉलोनी में पानी की समस्या बनी हुई। गर्मी के इस मौसम में पानी ना होने से लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं। आम जनजीवन पर इसका बुरा असर पड रहा है। बिजली पानी और सडक लोगों की मूलभूत जरुरतों में आती है। मगर विकास का वायदा करने वाली सरकार मूलभूत को पूरा करने में विफल साबित हुई है। पिछले दिनों एनआईटी क्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विकास रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें एनआईटी क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का वायदा किया गया था। स्थानीय इनेलों विधायक ने क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान का नाम लेकर बडे जोर शोर से मुख्यमंत्री की रैली का आयोजन करवाया था। उस समय विधायक का कहना था कि क्षेत्र के विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर वो ऐसा कर रहे हैं। मगर अब विधायक साहब का राजनीति से ऊपर उठना काम आया, ना ही मुख्यमंत्री का इलाके में विकास की गंगा बहाने जैसे वायदे।
डबुआ कॉलोनी में पानी की समस्या का मुख्य कारण स्पलाई वाली ट्यूबवैल का जलस्तर कम हो जाना है जिससे ट्यूबवैल बंद हो गई। बीते एक महीने से ट्यूबवैल बंद पडी है जिससे परेशान कॉलोनीवासी स्थानिय विधायक से लेकर नगर निगम तक का दरवाजा दर्जनों बार खटखटा चुके हैं। फिलहाल कॉलोनीवासी किराय के टैंकर आदि व आसपास की कॉलोनी से पानी ना अपने घरों की टंकियों में भरकर काम चला रहे हैं। टैंकरों से आने वाला पानी भी पीने लायक नहीं है जिससे कुछ लोगों को मजबूरन बोतलबंद पीने का पानी खरीदना पड रहा है।
लोगों का आरोप है कि नगर निगम और स्थानिय विधायक ने सोमवार 25 अप्रैल से पानी की नई ट्यूबवैल का काम शुरु होना का वादा किया था मगर अबतक काम शुरु नहीं किया गया है। आरोप है कि जब पिछले दिनों उन्होंने पानी की समस्या को लेकर स्थानिय विधायक के घर का घेराव किया था तो उन्होंने रोजाना दो से अधिक टैंकर डबुआ कॉलोनी में भेजने का वादा किया था मगर आजतक वो टैंकर भी कॉलोनी में नहीं आए। लोगो को फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। ऊपर से गर्मी अपना कहर बरपा रही है। लोगों ने इस संबध में करीब तीन से चार बार नगर निगम पर धरना दें चुकें है और लघु सचिवालय जाकर भी अपनी समस्या से प्रशासन को अवगत भी करा चुके हैं मगर अभी तक किसी की तरफ से कोई ठोस आशवासन नहीं मिल रहा है।