मानव सेवा दल द्वारा शिवाजी नगर झुग्गी सेक्टर-22, फरीदाबाद की झुग्गी में जरूरतमंद बच्चों के लिए कापी, पैन्सिल, रबड, चॉकलेट, बिस्कुट व स्त्री-पुरुषों के लिए कपड़े वितरण किए गए। कार्यक्रम के आयोजक संजीव कुशवाहा ने कहा कि बच्चों को उनका पढ़ाई का हक मिलना चाहिए और इसके लिए समाज को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ को ध्यान में रखकर लोगों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को अवश्य पढ़ाएं। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुमन चौधरी, प्रवीन दत्त शर्मा, रामनिवास वर्मा, प्रमोद गिल, हरिन्द्र मास्टर, दीपांशु अरोड़ा, डा. आशीष मौर्य, सचिन तंवर, अतुल सचदेवा, रवि सोनी, जितेन्द्र गुर्जर, डा. संजय वर्मा, शशी, संतोष मैडम आदि उपस्थित थे।
मानव सेवा दल ने कापी, पैन्सिल, कपड़े वितरित किए
Dastak India Editorial Team