फरीदाबाद 24 मई। स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने रेवाड़ी जिले के नेहरूगढ़-कोसली निवासी नरेन्द्र के माउंट एवरेस्ट चोटी पर चढ़कर भारतीय तिरंगा फहराने पर नरेन्द्र को हार्दिक बधाई देते हुए इसे पुरे हरियाणा व रेवाड़ी जिले के लिए गौरवमय उपलब्धि बताया। विद्रोही ने कहा कि कोसली विधनासभा क्षेत्र के छोटे से गांव नेहरूगढ़ निवासी नरेन्द्र ने 20 मई 2016 को सांय 7 बजकर 53 मिनट पर एवरेस्ट चोटी को फतेह करके पूरे प्रदेश व रेवाड़ी जिले का गौरव बढाया है, जिसके लिए वे प्रशंसा एवं बधाई के पात्र है। 26 वर्षीय नरेन्द्र रेवाड़ी जिले से मांउट एवरेस्ट चोटी पर चढने वाले तीसरे पर्वतारोही है। रेवाड़ी जिले की जौनावास गांव की संतोष यादव ने 1990 मंे मांउट एवरेस्ट की चोटी पर चढ़कर इतिहास बनाया और वे दो बार इस चोटी को फतेह करने वाली देश की पहली महिला पर्वतारोही है। संतोष यादव से प्ररेणा लेकरे रेवाड़ी जिले की ही बावल क्षेत्र गे गूजर माजरी गांव की सुनीता गुर्जर ने मांउट एवरेस्ट चोटी पर फतेह करके जिले की दूसरी महिला पर्वतारोही बनने का गौरव पाया। अब 20 मई 2016 को 26 वर्षीय युवक नरेन्द्र मांउट एवरेस्ट चोटी पर चढ़कर रेवाड़ी जिले के तीसरे ऐसे पर्वतारोही बन गए है, जिसने माउंट एवरेस्ट चोटी को फतेह करके भारतीय तिरंगा फहराने का गौरव प्राप्त किया है। विद्रोही ने इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रदेश व क्षेत्र का गौरव बढ़ाने के लिए नरेन्द्र व उनके परिवारजनों तथा नेहरूगढ़ ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई दी।