फरीदाबाद, 9 जून। 21 जून को फरीदाबाद के सेक्टर 12 में हरियाणा के योग के ब्रांड एबेंसेडर बाबा रामदेव लोगो को योग सिखाएंगे। बाबा रामदेव फरीदाबाद के खंबों सहित मैट्रो के पिलर पर पहले ही चस्पा हो चुके हैं। रामदेव के पोस्टरों ने स्वच्छ भारत अभियान को धत्ता बताते हुए शहर में गंदगी फैलाने में कोई कोर कसर नहीं छोडी है। शहर की समाजिक संस्थाओं में रामदेव द्वारा शहर को गंदा करने में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अगर ब्रैंड एम्बेसेडर ही इस तरह शहर को गंदा करेगा तो बाकि लोगों से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं।
शहर में बाबा रामदेव क्या आ रहे हैं जिले के अधिकारीयों की भी रेल बन गई है। अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास तो कर ही रहे हैं पर साथ में उनकी योग की क्लास भी लगी रही है। अधिकारीयों के अलावा जिला के पंच-सरपंचों को योग के गुर सिखाए जा जा रहे हैं। प्रशासन का दावा है कि सेक्टर 12 पीएम ग्राउँड में एक लाख से अधिक लोग योग सीखने जुटेंगे।
उल्लेखनीय है कि आगामी 21 जून, 2016 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय सैक्टर-12 के हुडा एवं पीएम रैली ग्राउण्ड में रामदेव फरीदाबाद के जिलास्तरीय समारोह में भारी जन समूह को योग की बारिकीयां सिखाएंगे। इसमें लगभग एक लाख लोगों के भाग लेने की सम्भावना है। जिनमें जिला फरीदाबाद के अलावा जिला पलवल व अन्य पड़ोसी जिलों से भी भारी संख्या में लोग आकर शामिल होंगे। इस कार्यक्रम से जुड़ी सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों एवं प्रबन्धों को बहेतर ढंग से पूरा किया जा रहा है।