https://www.youtube.com/watch?v=UbsHbI_78_c
यूपीएससी टॉपर टीना डाबी के अतहर से शादी के ऐलान से हिंदू महासभा नाम का संगठन खुश नहीं है। संस्था ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताते हुए डाबी के पिता को पत्र लिखा है। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय सचिव, मुन्ना कुमार शर्मा की ओर से लिखे गए पत्र में उनसे इस शादी पर पुर्नविचार करने को कहा गया है।
पत्र में मुन्ना कुमार कहते हैं – विदेशी व मुस्लिम कट्टरपंथी ताकतों के द्वारा बडे पैमाने पर लव जेहाद को बढावा दिया जा रहा है। मुस्लिम युवको द्वारा हिंदू युवतीयों को बडी संख्या में बहला फुसला कर विवाह किया जा रहा है। इस कार्य में हिंदू विरोधी ताकतों द्वारा मुस्लिम युवकों को प्रोत्साहन व आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। लव जेहाद के नाम पर बडी संख्या में हिंदू लडकियों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है और पूरे भारत को इस्लामाबाद बनाने का षडयंत्र रचा जा रहा है।
पत्र में टीना के पिता को सुझाव दिया गया है कि टीना का विवाह सोच समझकर कराएं। यदि अतहर से शादी करवाना मजबूरी है तो कम से कम अतहर का शादी से पहले धर्म परिवर्तन करवा कर हिंदू धर्म में घर वापसी करा लें। इस कार्य में अखिल भारतीय हिंदू महासभा आपका पूर्ण सहयोग करेगी।
वहीं इसके दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर टीना डाबी और अतहर के शादी के फैसले पर बधाईयां मिल रही हैं।