[mom_video type=”youtube” id=”fJUudaaDI9c”]
प्रधानमंत्री मोदी का बडा आदेश
भाजपा सांसदों और विधायकों को दिया बडा आदेश
मोदी के इस आदेश के अनुसार भाजपा के सासंदों और विधायकों को 8 नवंबर यानी विमुद्रीकरण की तारीख से लेकर 31 दिसंबर तक की सभी बैंक डिटेल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को सौंपनी होगी।
मोदी का ये आदेश कालेधन को लेकर पार्टी के अंदर की गई सर्जिकल स्ट्राईक के रुप में देखा जा रहा है।
मोदी के इस आदेश के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विट कर कहा कि प्रधानमंत्री को भाजपा सांसदों और विधायकों से पिछले छह महीने का हिसाब मांगना चाहिए। क्योंकि पैसे 8 नवंबर से पहले ही ठिकाने लगाए जा चुके हैं। केजरीवाल यहीं ही नहीं रुके उन्होंने कहा मोदी को अपने दोस्तों अडानी, अंबानी, पेटीएम और बिग बाजार से भी हिसाब मांगे।