स्नेहा मिश्रा
सोशल मीडिया पर एक सेल्समैन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर यह साफ हो गया है कि इंसानियत अभी भी जिंदा है। इस वीडियो में एक सेल्समैन ने देखा कि शोरूम के बाहर कुछ बच्चे वहीं बैठ कर बाहर से ही टीवी देख रहे हैं। वह उन बच्चों से पूछता है कि उन्हें टीवी पर क्या देखना है।
इस वीडियो को गौतम त्रिवेदी नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। 18 सेकंड की इस वीडियो में एक सेल्समैन को स्टोर के अंदर रखें टीवी पर चैनल बदलते हुए देखा जा सकता है और वह उन दोनों बच्चों से उनकी पसंद भी पूछ रहा है कि वह क्या देखना चाहते हैं।
Viral Video: बींस तोड़ने वाला बंदर हुआ वायरल, देखिए ये मजेदार वीडियो
Store incharge let's homeless street kids choose what to watch on the display TV every evening. pic.twitter.com/ElOPGL61Fb
— Gautam Trivedi (@KaptanHindustan) January 5, 2023
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “स्टोर इंचार्ज आइए बेघर स्ट्रीट किड्स बताएं कि हर शाम डिस्प्ले टीवी पर उन्हें क्या देखना है।” इस वीडियो के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आते ही इसने खूब लाइक्स बटोरे। सेल्समैन के ऐसे व्यवहार को देखकर लोगों ने तरह-तरह की टिप्पणियां भी की। एक यूजर ने कहा कि, “इसे मेरी टाइमलाइन पर लाने के लिए धन्यवाद” तो वहीं अन्य ने लिखा, “इतना सुंदर और दयालुता का भाव जिसकी वास्तव में कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ी।” इस वीडियो को देखकर लोगों के दिल से सेल्समैन के लिए केवल दुआएं निकल रही थी।
Viral Video: 98 साल का बुजुर्ग हुआ अयोध्या जेल से रिहा, ऐसी रिहाई देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल