नई दिल्ली। गुजरात के सौराष्ट्र में 16 से 18 दिसबंर के बीच वाइब्रेंट सिरेमिक एक्सपो और समिट 2016 का आयोजन किया जा रहा है। इसका आयोजन मोरबी सिरेमिक एसोसिएशन और ऑक्टगॉन कम्यूनकैशन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है। वाइब्रेंट सिरेमिक एक्सपो और समिट 2016 का उद्देशय सेरेमिक इंडस्ट्री से संबंध रखने वाले उद्योगों को एक प्लेटफॉर्म दिया जाना है। जहां वो नए नए विचार और बहस कर सके ।मोरबी सिरेमिक एसोसिएशन प्रेज़िडन्ट नीलेश जेटपारिया के अनुसार, “2018 में वैश्विक सेरेमिक टाइल्स इंडस्ट्री का वैश्विक रुप से टाइल्स प्रोडक्शन 18,154 करोड़ वर्ग तक पहुंचने की संभावना जताई है । जिसकी 2012-2018 में 8.9% की सीएजीआर तक पहुंचने की आशंका है। 2013 में वैश्विक रुप से टाइल्स प्रोडक्शन 12 बिलियन स्कॉयर मीटर तक विस्तार किया है।
जनवरी 2014 से अक्टूबर 2015 के बीच में भारत ने विट्रफाइड टाइल्स 7.9 अरब (यूएस $ 121,07 लाख) और ग्लैज़्ड टाइल्स 1.62 अरब (यूएस$ 24.66 मिलियन) आयात किया है लेकिन भारत ने विट्रफाइड टाइल्स 13.73 अरब (यूएस $ 208,98 लाख) रुपये मूल्य का निर्यात किया है । वहीं ग्लैज़्डटाइल्स 43,02 अरब (यूएस $ 654,76 करोड़) निर्यात किया गया है । जो कि आयात की गई टाइल्स से कही ज्यादा है ।इंडियन सैनिटेरी वेयर और बाथरूम फिटिंग इन्डस्ट्री 2015 में आज 8,000 करोड़ रुपये की है। जो कि दो साल पहले सिर्फ 6000 करोड़ रुपये की थी। नीलेश जेटपारिया का दावा है “यह इंडस्ट्री पूरे दम खम के साथ आगे ही नही बढ़ रही है बल्कि अन्य इंडस्ट्रियों को बिना रुकावट के पीछे छोड़ भी रही है ।गुजरात के सौराष्ट्र में मोरबी इंडियन सैनिटेरी वेयर इंडस्ट्री की जन्मभूमि कहलायी जाती है । भारत में सभी सिरेमिक उत्पादों की बाजार में 459 परिचालन उद्योग इकाइयों के साथ 70% उत्पादन में हिस्सेदारी है ।
मोरबी सेरेमिक टाइल्स और सेनेटरी वेयर भारत की सबसे बड़ी विनिर्माण केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है। भारत में सिरेमिक उत्पादन का 70% और दुनिया की जरूरतों का 5% का उत्पादन किया जाता है । साथ ही लगभग 600 सिरेमिक इकाइयां के साथ उत्पादन कियाजा रहा हैं जो कि 40 अरब (यूएस $ 610,54 लाख) सालाना है । मुख्य उत्पादों में सेरेमिक टाइल्स, विट्रफाइड टाइल्स, डिजिटल टाइल, फर्श टाइल्स, चमक दीवार टाइल, सेनेटरी वेयर, मिट्टीके बरतन टाइल, स्पारटेक टाइल्स, शीशे का आवरण टाइल, छत टाइल्स और मोज़ेक टाइल आदि हैं। संदीप पटेल (आयोजक वाइब्रेंट मिट्टी केएक्सपो और शिखर सम्मेलन और सीईओ आक्टगॉन कम्यूनकैशन प्राइवेट लिमिटेड) का कहना है, ” इस इवेंट के बाद गुजरात की एसएमई को ज्यादा बढ़ावा मिलेगा और कई प्रौद्योगिकियों को बाजार में पेश किया जाएगा । जिसे वे पहले का उपयोग नहीं करतेथे , साथ ही नए आयातकों को बहुत सारे फायदे मिलेंगे । जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के सपने को पूरा करने में आसानी मिलेगी ,साथ ही हम रोजगार में काफी वृद्धि करेंगे।