[mom_video type=”youtube” id=”ssCBTlmQ5Kg”]
उत्तर रेलवे ने सर्दी के इस मौसम में जरुरतमंद लोगों तक कपडे पहुंचाने के लिए एक अनोखी पहल की है।
रेलवे ने अपनी इस पहल को “नेकी की दीवार” नाम दिया है। जिसके तहत रेलवे स्टेशनों पर कपडों के लिए कउंटर बनाए गए हैं। इन कंउटरों पर लिखा गया है जो आपके पास जो अधिक कपडे हैं वो यहां छोड जाएं और जरुरत के मुताबिक यहां से ले जाए।