यह साल ज्लद ही खत्म होने वाला है। अब दिसंबर में चंद ही दिन बचे हैं और फिर एक जनवरी से नया साल 2024 शुरू हो जाएगा। इस साल दुनियाभर में काफी कुछ नया हुआ जैसे पिछले साल यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की शुरुआत हुई थी, उसी तरह इस साल हमास और इजरायल के बीच जंग शुरू हुई। अगले साल भी काफी कुछ नया होने की उम्मीद की जा रही है। इसमें से कुछ मानव जाति की भलाई के लिए होंगे, तो कुछ चीजों का नकारात्मक असर पूरी दुनिया पर पड़ सकता है। बुल्गारिया की भविष्यवक्ता और जाना पहचाना नाम बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए कई भविष्यवाणियां की। हालांकि, यह भविष्यवाणियां कितनी सच हो सकेंगी, यह तो समय ही बता पाएगा, लेकिन बाबा वेंगा को प्रसिद्ध फ्रांसीसी ज्योतिषी के संदर्भ में बाल्कन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है।
बाबा वेंगा की एक भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2024 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की उनके ही देश के किसी व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी जाएगी। इसके साथ ही एक भविष्यवाणी यूरोपीय आतंक को लेकर भी की गई। बाबा वेंगा का अनुमान है कि यूरोप में आतंकवाद में वृद्धि देखी जाएगी और एक बड़ा देश अगले साल जैविक हथियारों का परीक्षण करेगा या हमले करेगा।उनकी भविष्यवाणी है कि अगले वर्ष प्राकृतिक आपदाएं भी काफी अधिक होती हुई नजर आएंगी और रेडिएशन लेवल में भी बढ़ोतरी हो जाएगी।
बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए यह भविष्यवाणी की है कि बढ़ते कर्ज, वैश्विक तनाव और पश्चिम से पूर्व की ओर सत्ता का स्थानांतरण आर्थिक संकट को पैदा कर सकता है। उनका यह भी अनुमान कि हैकर्स पावर ग्रिड और जल उपचार संयंत्रों जैसे बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना शुरू कर देंगे, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बढ़ सकता है। वेंगा की भविष्यवाणी है कि क्वांटम कंप्यूटिंग में एक बड़ी सफलता मिल सकती है। क्वांटम कंप्यूटर मानक कंप्यूटरों की तुलना में सूचनाओं को तेजी से प्रोसेस करते हैं।
यह भी पढ़ें- Nuclear Submarine: महासागर की गोद में समाने वाली थी परमाणु बमों से भरी पनडुब्बी, अचानक हुआ चमत्कार
इसके अलावा, वेंगा ने साल 2024 के लिए कुछ अच्छी भविष्यवाणियां भी की हैं। उन्होंने बताया है कि 2024 में दुनिया के पास कैंसर और अल्जाइमर जैसी गंभीर बीमारियों का भी इलाज उपलब्ध होगा। वहीं आगामी वर्ष के लिए उनकी भविष्यवाणियों के साथ एक भविष्यवाणी यह भी है कि साल 2025 और 2028 के बीच दुनिया भूख के समाधान की आशा कर सकती है। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की है कि 2076 में साम्यवाद वापस आएगा। बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी साल 5079 तक ही की है। इसके बाद उनकी भविष्यवाणियां खत्म हो गई इसी वजह से यह माना जा रहा है कि उस साल दुनिया खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- Corona के बाद चीन में फैल रही नई बीमारी, क्या हैं नई बिमारी के लक्षण