नए नियम-कानून के तहत अब सौतेले माता पिता अपने बच्चों को राष्ट्रीय दत्तक संस्था के जरिए गोद ले सकते हैं और उनके साथ अपने ‘संबंध’ को कानूनी रूप दे सकते हैं। नए नियम 16 जनवरी से प्रभावी हो जाएंगे और इनके तहत रिश्तेदार भी बच्चों को गोद ले सकेंगे।
[mom_video type=”youtube” id=”Hz9WUW5WYA0″ width=”720″ height=”576″]