फरीदाबाद, 30 जनवरी। लंबे समय से बडे आयोजन की बाट जोह रहे फरीदाबाद के अंतराष्ट्रीय राजा नाहर सिंह स्टेडियम में दशक बाद बड़ा आयोजन होने जा रहा है। 31 जनवरी को स्टेडियम में टी 20 ब्लाइंड वर्ल्डकप टूर्नामेंट का तीसरा मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। दर्शकों के लिए ये मैच निशुल्क रहेगा।
इस टूर्नामेंट में 10 देशों की टीम हिस्सा ले रही हैं। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली में किया था। ब्लाइंड वल्र्डकप के आयोजकों ने 10 हजार से अधिक दर्शकों के जुटने की उम्मीद जताई है। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मैच का प्रसारण दूरदर्शन पर लाइव होगा। मैच के जरिए नाहर सिंह स्टेडियम की खोई पहचान को वापस लाने का पहला प्रयास होगा। पुलिस ने भी आयोजन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम किए हैं।
मैच का उद्घाटन मंगलवार सुबह 10 बजे हरियाणाके राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी करेंगे व मैच के समापन के समय हरियाणा के खेल मंत्री अनील विज मौजूद रहेंगे। नेशनल एसोसिएशन फॉर दा ब्लाईंड के अध्यक्ष अजीत पटवा ने बताया कि आस्ट्रेलिया, बंग्लादेष, इंग्लैंड, नेपाल, न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रिका, श्रीलंका व वेस्टइंडीज की टीमों के बीच कुल 47 लीग मैच खेले जाएंगें। ये सभी मुकाबले फरीदाबाद, दिल्ली, इंदौर, मुम्बई, अहमदाबाद, पुणे, कोच्ची व बैंगलोर में होंगे। वहीं फाईनल मैच बैंगलौर 12 फरवरी को खेला जाएगा।
पटवा ने बताया कि फरीदाबाद में इससे पहले दो बार अन्तरराज्यीय ब्लाइंड क्रिकेट टुर्नामेंट हो चुके हैं। इन मुकाबले से नेत्रहीन छात्र बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के खिलाडी दीपक मलिक 135 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बालिंग करते हैं। हमें उनपर गर्व होना चाहिए कि एक दृश्टि बाधित व्यक्ति किसी काम में या किसी खेल में सामान्य व्यक्ति से कम नहीं होते हैं।