चित्तौड़ की रानी पद्मावती पर भंसाली प्रॉडक्शन द्वारा फिल्माई जा रही फिल्म में कथित तौर पर राजपूत रानी पद्मावती के चरित्र को गलत तरीके से दिखाए जाने की बात पर करणी सेना द्वारा संजय लीला भंसाली पर किए गए हमले के 2 दिन बाद विश्व हिंदू परिषद ने प्रॉडक्शन हाउस को कड़ी चेतावनी दी । वीएचपी ने कहा है कि यदि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक हुआ तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
वीएचपी की महिला विंग ने रानी पद्मावती को अमर वीरांगना बताते हुए कहा है कि, ‘मुगल अत्याचारी अलाउद्दीन ख़िलजी से अपने शील की रक्षा करते हुए रानी पद्मावती ने अपने सम्मान की रक्षा के लिए ‘जौहर’ किया था। जौहर एक राजपूताना परंपरा थी, जिसमें महिलाएं अपने सम्मान की रक्षा के लिए आत्मदाह कर लिया करती थीं। अक्सर शत्रु के हमले की स्थिति में दुश्मनों के हाथों में पड़ने की जगह अपनी इज्जत बचाने के लिए आग में कूदकर जान दे देती थीं। चंद पैसों के लालच और ओछी पब्लिसिटी की चाह में ऐसी महान महिला को बड़े ही घटिया तरीके से अलाउद्दीन की प्रेमिका बताया जाना न सिर्फ भारतीय इतिहास के साथ बलात्कार होगा बल्कि हर भारतीय नारी के सम्मान को भी ठेस पहुंचाएगा।'[ad id=”1475″]
फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का चरित्र निभा रहे रणवीर सिंह और पद्मावती बनीं दीपिका पादुकोण के बीच एक रोमांटिक सीन फिल्माया जा रहा है, जो कि फिल्म की पटकथा के हिसाब से ड्रीम सीक्वंस है। भंसाली प्रॉडक्शन ने साफ किया कि पद्मावती और खिलजी के किरदारों के बीच कोई भी आपत्तिजनक या रोमांटिक सीन नहीं फिल्माया गया है। वह किसी की भी भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती है। प्रॉडक्शन हाउस ने सभी सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे इस फिल्म के निर्माण में सहयोग दें।