गूगल ने पुराने वर्जन के क्रोम ब्राउजर और वींडोज एक्सपी और विस्टा से जी मेल सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया है। इन यूजर्स के लिए थोडी राहत की बात ये कि इस साल के आखिर तक उन्हें जी मेल का सपोर्ट मिलता रहेगा ताकि वो जल्द से जल्द सिस्टम को अपग्रेड कर सकें।
गूगल के अनुसार 8 फरवरी के बाद उन यूजर्स को नोटीफिकेशन दिया जाएगा जो क्रोम वर्जन 53 या उससे नीचे के वर्जन वाले ब्राउजर यूज करते हैं।