ऋतिक रोशन पर एक बार फिर बोली कंगना रनोट, एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कंगना ने ऋतिक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री के सभी लोगों के सामने जाकर अपना पक्ष रखा और मेरी बुराई की है।
कंगना ने इंटरव्यू में बताया कि “जब ये वाकिया हुआ था तब वो(ऋतिक) इंडस्ट्री के सभी लोगों के पास जा जाकर अपना दुख बता रहे थे। सभी से मेरी करियर खराब करने को कह रहे थे। लेकिन लोग मुझे फोन करके कह रहे थे कि वो हमसे मिला और हमें प्रूफ भी दिखाए..। क्या आप हमसे मिलना चाहती हैं? क्योंकि हम इस कहानी में आपकी साइड भी जानना चाहते हैं। लेकिन मैंने सबसे यही कहा ये सब आपके मतलब की बातें नहीं हैं।”
कंगना ने आगे अपने इंटरव्यू में कहा, “उन्होंने मुझे खुलेआम धमकी दी थी। कह रहे थे कि वो कुछ स्टेटमेंट्स रिवील करेंगे। सबकुछ सामने लाएंगे। यहां तक कि कह रहे थे कि एक्सपोज करेंगे, तब सब शॉक्ड हो जाएंगे.. ऐसी कई बातें उन्होंने कहीं। पर ऐसा कुछ नहीं था मुझे पता था वो सब एक गेम प्लान का हिस्सा है। मुझे पता नहीं वो क्या सामने लाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। वो सब सिर्फ धमकियां थीं।”