तमिलनाडु विधानसभा में मुख्यमंत्री ईके पलनीसामी ने विश्वासमत हासिल कर लिया है। बिना विपक्ष की मौजूदगी में पलनीसामी ने 234 सदस्यों वाली विधानसभा में आधे से ज़्यादा विधायकों का बहुमत हासिल कर लिया।
हालांकि पहले इस दौरान अराजक स्थिति देखने को मिली। पलनीसामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। पलनीसामी को विधानसभा में शनिवार को बहुतम साबित करना था लेकिन भारी हंगामे के कारण बार-बार सदन की कार्यवाही भी स्थगित हुई।
विधानसभा की शुरुआत बेहद हंगामे भरी रही विधानसभा अध्यक्ष के अनुसार झड़प में उनकी शर्ट फट गई। उन्होंने कहा कि विधानसभा में अराजक स्थिति के बीच उन्हें अपमानित होना पड़ा है। विधानसभा की कार्यवाही स्थगित करने से पहले स्पीकर ने विपक्षी डीएमके के सदस्यों को सदन से निकालने का आदेश दिया था। इसके बाद सदन में फिर से हंगामा शुरू हो गया।
हालांकि डीएमके नेता एमके स्टालिन ने दावा किया है कि स्पीकर ने अपनी शर्ट ख़ुद से ही फाड़ ली। 134 सदस्यों वाली विधानसभा में पलनीसामी को 117 विधायकों के समर्थन की ज़रूरत थी। पलनीसामी को 120 विधायकों के ध्वनीमत से मत मिले। पलनीसामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। राज्यपाल ने उन्हें शक्ति परीक्षण के लिए 15 दिन का समय दिया था। हंगामा कर रहे विधायकों ने कागजात फाड़ दिए और तोड़-फोड़ की।