महिला सुरक्षा को लेकर सरकार चाहे लाख दावें करे, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।
दिल्ली से ऐसा ही एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो इस बात की गवाही दे रहा है।
जानकारी के मुताबिक, महिला पत्रकार आईटीओ मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों से जा रही थी। इस दौरान पीछे से एक युवक ने छेड़छाड़ शुरू कर दी।
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि छेड़छाड़ का महिला पत्रकार ने जमकर विरोध किया। जिसके बाद आरोपी भाग खड़ा हुआ।
ये वीडियो आईटीओ मेट्रो स्टेशन का है, घटना के बाद महिला पत्रकार का कहना है कि शुरुआत में मुझे लगा कि उसने गलती से मुझे छुआ है, लेकिन जब उसने जानबूझकर छूना शुरू किया तो मैं सचेत हो गई। इसके बाद मुझे उसने कुछ पल के लिए पकड़ लिया। इस दौरान वहां पर कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था।
आपको बता दे कि महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ की ये पूरी घटना 13 नवंबर की है। घटना के चार दिन बाद छेड़छाड़ की घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल हुई है। पीड़िता एक अंग्रेजी दैनिक में वरिष्ठ पत्रकार है।
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और पेशी के लिए पटियाला हाउस कोर्ट भेजा गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=JqWY32XUSRM