टीवी सीरियल ‘नागिन 2’ में रॉकी की मुख्य भूमिका निभाने वाले एक्टर करनवीर बोहरा कार हादसे का शिकार हो गए। हादासा उस वक्त हुआ जब मंगलवार सुबह 7 बजे करनवीर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ की शूटिंग के लिए गुजरात के भुज जा रहे थे।करनवीर के साथ उनकी बहन शिवांगी बोहरा और को-स्टार प्रिया बनर्जी भी कार में मौजूद थीं। हालांकि फैंस के लिए राहत की बात ये है कि वो पुरी तरह खतरे से बाहर हैं और उन्हें थोड़ी चोटें लगी हैं। करनवीर के मुताबिक उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हुई जो गलत साइड से आ रहा था। आपको बता दे कि उन्हे कोई चोट नहीं आई। झटका लगने की वजह से थोड़ा दर्द है। हालाकिं अब घबराने की कोई बात नहीं है। उनका कहना है कि अब अगले सप्ताह से वो फिर से शूटिंग शुरू करेंगे।