मदर डेयरी ने दूध का दाम दो रुपये लीटर बढ़ाने की घोषणा की जो शनिवार से दिल्ली-एनसीआर में लागू हो गई है। कंपनी ने मूल्य वद्धि का कारण दूध उत्पादन की लागत बढ़ना बताया है। पिछली बार कंपनी ने आधा और एक लीटर प्रति थैली दूध पर एक रुपये का इजाफा किया था। कंपनी का कहना है कि दूध की खरीद मूल्य में इजाफा होने के कारण यह कदम उठाया गया था। हालाकि सर्दी के मौसम में दूध की कीमत कम होनी चाहिए, बावजूद इसके मदर डेयरी ने फार्म में आने वाले दूध पर ढाई से तीन रुपये ज्यादा मूल्य अदा करने का फैसला लिया |
मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 52 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जिसका मौजुदा मुल्य 49 रुपये था। वहीं टोंड दूध की कीमत 39 रुपये से बढ़ाकर 42 रुपये प्रति लीटर की गई है। इसी तरह डबल टोंड दूध की कीमत 35 रुपये से बढ़ाकर 38 रुपये प्रति लीटर की गई है। फुल क्रीम दूध के आधा लीटर पैक की कीमत मौजूदा 25 रुपये के बजाय 26 रुपये रहेगी। टोंड दूध की कीमत आधा लीटर पैक के लिए 20 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये की गई है, वहीँ आधा लीटर डबल टोंड दूध के पैक की कीमत 18 रुपये के बजाय 19 रुपये हो गयी है।
कंपनी के टोकन दूध के मामले में कीमत 36 रुपये से बढ़ाकर 38 रुपये प्रति लीटर की गई है। गाय के दूध के दाम 40 रुपये से बढ़ाकर 42 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं। मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक एस नागराजन के मुताबिक, बीते एक साल में हमारे दूध खरीद मूल्य में 5-6 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है। इसलिए हम उपभोक्ताओं के लिए दाम बढ़ाने को मजबूर हैं।