उत्तर प्रदेश चुनावों में सपा की करारी हार के बाद कद्दावर मंत्री आजम खान का नाराजगी से भरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वाकया रामपुर में उनकी जीत के बाद का है जब वह अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए गये थे। इस दौरान बारिश होने के कारण रास्ते में कीचड़ था और मतगणना कार्यालय तक पहुंचने में उनको दिक्कत हुई।
बताया जा रहा है कि आजम को गाड़ी से उतरकर पैदल चलना पड़ा। रास्ते में भी कीचड़ था। जब उस कीचड़ भरे रास्ते से वे पैदल चलकर जीत का सर्टिफिकेट लेने वह पहुंचे तो वहां मौजूद एक अधिकारी पर वह बरस पडे… आप भी देखिए अधिकारी पर बरसने का आजम खान का ये वीडियो…
https://www.youtube.com/watch?v=NTPIi_d2CyY