बहुत बार ऐसा होता है, जब ड्राइविंग करते हुए अचानक से आपकी कार का ब्रेक फेल हो जाता है। यह काफी भयानक एक्सपीरियंस है। ऐसे में आपका घबरा जाना तो लाज़मी सी बात है। लेकिन ध्यान रखने की बात है कि शांत रहकर आप बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं। सोच कर रिएक्ट कर सकते हैं। इस लेख के ज़रिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जो ब्रेक फेल होने की स्थिति में आपके काम आ सकते हैं। आईए इसके बारे में जानते हैं-
शांत रहें और हॉर्न बजाएं-
कार का ब्रेक फेल होने पर सबसे पहले आपको घबराना नहीं है। शांत रहने की कोशिश करें। क्योंकि इससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ सकता है। इसके लिए जरूरी है कि आप शांत रहे और गाड़ी पर अपना कंट्रोल बनाए रखें। सबसे दूसरी बात जो ध्यान देनी है वह है आपके आसपास लोगों को सचेत करने के लिए हॉर्न बजाएं। इससे जो लोग आपके पीछे या आगे गाड़ी चला रहे होंगे वह सतर्क हो जाएंगे।
इंजन ब्रेकिंग-
इसके साथ ही सड़क पर मौजूद लोग भी सावधान हो जाएंगे और आपसे दूरी बना लेंगे। उसके बाद इस स्थिति में इंजन ब्रेकिंग आपके काम आ सकता है। धीरे-धीरे गियर छोटा करें जाएं, ऐसा करने से इंजन ब्रेकिंग होगी और कार की स्पीड धीरे-धीरे कम होती जाएगी।
इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल-
इसके बाद जब आपकी कार की स्पीड कम हो जाए और आपको लगने लगे कि इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल अब आप कर सकते हैं, तो हैंड ब्रेक लगा दें। उसके बाद धीरे-धीरे हैंड ब्रेक को खींचे, यह बात ध्यान रहे की धीरे-धीरे हैंड ब्रेक खींचना है, क्योंकि तेज खींचने से परेशानी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Air Taxi सर्विस भारत में जल्द होगी शुरु, महज़ सात मिनट में दिल्ली से..
खाली जगह-
अगर संभव है तो आप गाड़ी को धीरे-धीरे किसी साइड वाली रोड या खाली जगह पर ले जाएं और वहां जाकर कार को रोकने की कोशिश करें। जिससे कि किसी अन्य को नुकसान होने की संभावना कम हो जाएगी।
रेत या मिट्टी का कोई ढ़ेर-
अगर आपको टक्कर लगने से बचने के लिए कोई रास्ता नहीं मिल पा रहा है, तो कम नुकसान वाली जगह से टकराने की कोशिश करें, जैसे अगर आपके आसपास रेत या मिट्टी का कोई ढ़ेर देखकर कार को उस पर चढ़ा सकते हैं। ऐसे में कार के पहिए रेत के अंदर घुस जाएंगे और कार रुक सकती है।
ये भी पढ़ें- Mahindra ने लांच की अपनी नई 9 सीटर SUV, फीचर से लेकर कीमत तक सब जाने यहां