भोजपुरी सिंगर और पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी की महिला टीचर से बदतमीजी की एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में मनोज तिवारी एक महिला टीचर से बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं। दरअसल एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए मनोज तिवारी से महिला टीचर ने गाना गाने की रिक्वेस्ट कर दी। इतना सुनते ही नेता जी मंच पर ही महिला टीचर पर भडक गए और टीचर को मंच से नीचे उतार उसपर कार्रवाई की भी बात कही। देखें मनोज तिवारी का वायरल वीडियो…
https://www.youtube.com/watch?v=nXsDCT-C5Pg
 
					 
							