पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में स्थानीय प्रशासन और पर्यटन और संस्कृति मामलों का कार्यभार सौंपा गया है। जिसके बाद सिद्धु विवादों में घिर गए हैं। लोगों का कहना है कि सिद्धु मंत्रीपद की कमान कैसे संभालेंगे क्योंकि उनका अधिकतर समय तो सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर आने वाले शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा में चला जाता है।
इस विवाद के बावजूद सिद्धु ने कपिल के शो का हिस्सा बना रहने का फैसला किया है। सिद्धू ने कहा, “अगर मुझे समस्या नहीं है तो आप लोग क्यों चिंता कर रहे हो। अगर मुझे शो करना होगा तो मैं यहां (पंजाब) से 3 बजे निकलूंगा और सुबह किसी के भी उठने से पहले वापस आ जाउंगा।”
उनके इस फैसले से विवाद पैदा हो गया है क्योंकि कई कांग्रेसी नेता ही इसके खिलाफ है। यूं तो सिद्धू और कपिल शर्मा दोनों ही अमृतसर के रहने वाले हैं, लेकिन मुख्य बिंदू यह है कि सिद्धू इस शो में जाने के लिए पैसे भी लेते हैं। ऐसे में कांग्रेस को डर है कि विधायक के तौर पर सिद्धू “ऑफिस ऑफ प्रॉफिट (लाभ का पद)” धारण करने वाला समझा जाएगा। कांग्रेस को यह भी डर सता रहा है कि पार्टी के ही अन्य नेता इस संबंध में चुनाव आयोग और पंजाब के गवर्नर को ना लिख दें।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।