चलती ट्रेन के सामने सेल्फी लेना कितना मंहेगा साबित हो सकता है ये हम आपको इस वीडियो में दिखाएंगे। सोशल मीडिया पर सेल्फी लेने की ये वीडियो वायरल हो रही है। सेल्फी के खुमार इस लडके पर इस कदर शुमार था कि ट्रेन के नजदीक आने के बाद भी ये लडका ट्रेन के सामने से काफी देर बाद जाकर हटता है। इतना ही नहीं इस लडके पर सेल्फी का खुमार इस कदर चढा था कि ट्रेन के आधे से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी वो उसके पास खडा होकर सेल्फी लेना चाहता था। धीरे धीरे ये लडका पिछे की ओर चलता हुआ ट्रेन के पास जाता है और इतने करीब पहुंच जाता है कि उसका सर सीधा ट्रेन के डब्बे से टकरा जाता है।
https://www.youtube.com/watch?v=u_P_fK2Va5I