उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। इससे पहले वे दिल्ल स्थित अपने घर गए। जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री से मुलाकात कर योगी ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और करीब 15 मिनट तक यूपी की सत्ता को लेकर बातचीत की। योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री की ये मुलाकात ऐसे वक्त हुई है जब सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मुद्दे पर टिप्पणी की है और मामले को दोनों पक्षों को आपसी सहमती से सुलझाने की राय दी है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री और योगी की मुलाकात में अयोध्या में राममंदिर के निर्माण को लेकर भी बातचीत हुई होगी। सुत्रों की मानें तो जल्द ही अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कार्य शुरु किया जा सकता है। इससे भाजपा का 2019 का एजेंडा भी साफ होता दिख रहा है।
रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने कामकाज संभाला। योगी के सीएम बनने के बाद सोमवार को इलाहाबाद नगर निगम ने दो बूचड़खानों को सील करवा दिया है।
दस्तक इंडिया मीडिया समूह समझता है कि सोशल मीडिया के इस जमाने में आपके पास ब्रेकिंग न्यूज के काफी विकल्प हैं। इसलिए हम उनपर फोकस न करते हुए आपके लिए इनसाइड स्टोरी पर ज्यादा जोर देते हैं, क्योंकि वो आपको कोई नहीं बताता। इसके अलावा हम आपको धर्म, लाईफस्टाईल, टेक और ऑटो जैसी कटैगरी की खबरें भी आप तक पहुंचाते हैं।