सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर सुनवाई के दौरान एक अहम टिप्पणी की है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने मंगलवार को कहा कि इस मसले का हल हिंदू और मुस्लिम समुदाय को मिल-बैठकर करना चाहिए। अगर दोनों पक्षकारों के बीच बातचीत फेल होती है, तो उसके बाद हम हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पैरवीकार और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी को सलाह दी है कि बातचीत के जरिए इस मसले को सुलझाने की कोशिश करें, जिसमें इस मामले को सभी पक्षकारों की राय लेकर हल निकाला जाए। अदालत ने साथ ही कहा कि अगर बातचीत फेल हो जाती है तो सुप्रीम कोर्ट मामले में दखल देने के लिए है। ऐसे में अदालत विवाद का निपटारा करने के लिए एक मध्यस्थ की नियुक्ति करेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=y474r8RaQlM