पूर्व क्रिक्रेटर विजय यादव ने फरीदाबाद के अंतराष्ट्रीय राजा नाहर सिंह स्टेडियम की बदहाली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद का दुर्भागय है कि यहां अंतराष्ट्रीय स्तर के मैच नहीं हो पा रहे हैं। अगर यहां मैच होते तो उससे यहां के खिलाडीयों पर उसका काफी सकारात्मक फर्क पडता और उन्हें नई चीजें सीखने को मिलती।
यादव ने कहा कि बीसीसीआई के गाईडलाईंस के अनुसार स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन अपने स्टेडियम में ही मैच करा सकती हैं। मगर फरीदाबाद का नाहर सिंह स्टेडियम भारत सरकार के पास है। जिस कारण यहां अंतराष्ट्रीय मैच नहीं हो पा रहे हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ने कईं बार सरकार से इस मसले पर बात की मगर सरकार ने अभी तक इस पर कोई कदम नहीं उठाया है। जिस कारण यहां अंतराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच नहीं हो पा रहे हैं।
https://youtu.be/WY81yXOeuBU