अलीगढ के धर्मसमाज महाविघायल में प्रशांत भूषण के एक कार्यक्रम में एबीवीपी ओर अलिगढ मुस्लिम युनिवर्सिटी के छात्रों के बीच हाथापाई और मारपीट की खबर है।
दरअसल अमन के लिए भ्रष्टाचार से मुक्ति विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया था। जिसमें वरिष्ठ अभिवक्ता प्रशांत भूषण भी शामिल हुए थे। प्रशांत भूषण मंच से केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सहारा- बिरला केस पर आर-पार की लडाई लडने का आह्वान कर रहे थे।
इसी बीच भाषण के दौरान भारत माता जिंदाबाद, वंदेमातरम के नारे लगाए जाने लगे। मंच पर मौजूद एएमयू छात्रसंघ के अध्यक्ष फैजुल हसन ने नारों पर आपत्ति जताई। इसी बात से नाराज होकर एबीवीपी के कार्यकर्ता हंगामा करते हुए मंच तक पहुंच गए।
https://www.youtube.com/watch?v=rde6LBowmMo